आप सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए समसामयिकी (करंट अफेयर) Current Affairs से संबंधित सभी प्रश्नोत्तरी हम अपनी वेबसाइट "www.TestCracker.in" पर प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी होगा।
आप इन सवालों के जरिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं, और परीक्षा में आए सभी सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं।
ALL THE BEST FOR YOUR EXAM
12 NOVEMBER 2022 CURRENT AFFAIR
[1] प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 08 नवंबर
(b) 09 नवंबर ✅
(c) 10 नवंबर
(d) 11 नवंबर
[2] 09 नवंबर, 2022 को किसे वर्ष 2022 का 32वाँ बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) मधु कांकरिया
(b) डॉ. माधव हाडा ✅
(c) विजय वर्मा
(d) मोहनकृष्ण बोहरा
[3] 10 से 12 नवंबर, 2022 तक कहाँ पर 18वाँ अंतर्राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है?
(a) कोच्चि ✅
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
[4] खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश ✅
[5] हाल ही में जारी Qs एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कौन-सा संस्थान शीर्ष पर है?
(a) पेकिंग यूनिवर्सिटी ✅
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
[6] हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने भारत के पहले सॉवरेन ग्रीन बॉण्ड फ्रेमवर्क को मंजूरी दी है। किस बजट में इसको जारी करने का प्रस्ताव किया गया था?
(a) बजट 2019-20
(b) बजट 2020-21
(c) बजट 2021-22
(d) बजट 2022-23 ✅
[7] हाल ही में अमेरिका के मैरीलैंड की गवर्नर बनने वाली पहली प्रवासी महिला है-
(a) जेनिफर राजकुमार
(b) शीला मूर्ति
(c) अरुणा मिलर ✅
(d) वनीता गुप्ता
[8] 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत ✅
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) अमेरिका
[9] 09-19 नवंबर, 2022 को 15वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की जा रही है?
(a) रूस
(b) नेपाल
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया ✅
[10] 10 नवंबर, 2022 को किस देश ने दूसरी बिम्सटेक कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की है?
(a) श्रीलंका
(b) भूटान
(c) भारत ✅
(d) नेपाल
रोजाना Update और सभी जानकारी के लिए हमारे चैनल से जुड़ सकते है,
जुड़ने के लिए हमारे Telegram Chanel link के Join Now पर click करे।
Instagram page link → |
|
Facebook page link → |
|
Telegram Channel link → |
FOLLOW ON TELEGRAM---- @testcracker123
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡