आप सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए समसामयिकी (करंट अफेयर) Current Affairs से संबंधित सभी प्रश्नोत्तरी हम अपनी वेबसाइट "www.TestCracker.in" पर प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी होगा।
आप इन सवालों के जरिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं, और परीक्षा में आए सभी सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं।
ALL THE BEST FOR YOUR EXAM
10 NOVEMBER 2022 CURRENT AFFAIR
Q.1. हाल ही में 'विश्व रेडियोग्राफी दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 08 नवंबर
Q.2. हाल ही में अक्टूबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे घोषित किया गया है ?
Ans. विराट कोहली
Q.3. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को कब तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है ?
Ans. 2041
Q.4. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड कहाँ आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेंगे ?
Ans. कंबोडिया
Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने TOFI कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans. हरियाणा
Q.6. हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय कन्नड़ रत्न पुरस्कार दिया जाएगा ?
Ans. YKC वाडियार
Q.7. हाल ही में आठ दिवसीय प्रतिष्ठित 'पुष्कर मेले' की मेजबानी कौन कर रहा है ?
Ans. पुष्कर
Q.8. हाल ही में 'स्केचर्स इंडिया' ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
Ans. कृति सेनन
Q.9. हाल ही में 53वां 'भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans. गोवा
Q. 10. हाल ही में विधि आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. ऋतुराज अवस्थी
Q.11. हाल ही में भारतीय जहाज़ों ने कहाँ 70वें अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग किया ?
Ans. जापान
Q. 12. हाल ही में GSMA के उपाध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. गोपाल विट्ठल
Q.13. हाल ही में किसने बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने के लिए FloodHub नामक मंच लांच किया है ?
Ans. गूगल
Q.14. हाल ही में 'मालाबार एक्सरसाइज 2022' कहाँ शुरू हुयी है?
Ans. जापान
Q.15. हाल ही में forbs की 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में कितनी भारतीयों को शामिल किया गया है ?
Ans. 03
रोजाना Update और सभी जानकारी के लिए हमारे चैनल से जुड़ सकते है,
जुड़ने के लिए हमारे Telegram Chanel link के Join Now पर click करे।
Instagram page link → |
|
Facebook page link → |
|
Telegram Channel link → |
FOLLOW ON TELEGRAM---- @testcracker123
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡