आप सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए समसामयिकी (करंट अफेयर) Current Affairs से संबंधित सभी प्रश्नोत्तरी हम अपनी वेबसाइट "www.TestCracker.in" पर प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी होगा।
आप इन सवालों के जरिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं, और परीक्षा में आए सभी सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं।
ALL THE BEST FOR YOUR EXAM
14 NOVEMBER 2022 CURRENT AFFAIR
1). T20 वर्ल्ड कप 2022 में कौनसी क्रिकेट टीम विजेता रही?
उत्तर: इंग्लैंड - टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 2022 का चैंपियन बना। इग्लैंड ने वेस्टइंडीज के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता है।
2). भारत में ’14 नवम्बर’ को बाल दिवस पर किनकी जयंती भी मनाई जाती है?
उत्तर: प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु - स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्म 14 नवम्बर को हुआ था उन्हें बच्चो से बहुत स्नेह था तो इस वजह से उनकी जयंती पर 14 नवम्बर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
3). भारतीय-अमेरिकी महिला अरुणा मिलर, मैरीलैंड में किस पद को संभालने वाली पहली अप्रवासी बन गई है?
उत्तर: लेफ्टिनेंट गवर्नर - भारतीय-अमेरिकी महिला अरुणा मिलर हाल ही में मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद पर बैठने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं।
4). बिहार के किस बिजली संयंत्र को “स्वर्ण शक्ति एवार्ड” दिया गया है?
उत्तर: कहलगांव बिजली संयंत्र - “स्वर्ण शक्ति एवार्ड" कार्यक्रम के तहत सुरक्षा श्रेणी में बिहार के भागलपुर जिले में अवस्थित एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव बिजली संयंत्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित "स्वर्ण शक्ति" का विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया है।
5). डायबिटीज (मधुमेह) बिमारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘विश्व मधुमेह दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 14 नवंबर - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 1991 में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस मनाने की घोषणा की थी. साल 2006 में संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग एवं समर्थन से आधिकारिक रूप से पूरे विश्व में डायबिटीज (मधुमेह) बिमारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए 14 नवंबर को मधुमेह दिवस मनाने की शुरुआत हुई.
6). भारत और कंबोडिया के किस विचारक समूह के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर?
उत्तर: थिंक टैंक - भारत और कंबोडिया दोनों देशों के दो प्रमुख थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन तथा एशियन विजन इंस्टीट्यूट ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके जरिए युवाओं, शिक्षाविदों तथा नीति निर्माताओं के बीच विचारों के आदान-प्रदान तथा संपर्क के माध्यम से परस्पर समझ को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी.
रोजाना Update और सभी जानकारी के लिए हमारे चैनल से जुड़ सकते है,
जुड़ने के लिए हमारे Telegram Chanel link के Join Now पर click करे।
Instagram page link → |
|
Facebook page link → |
|
Telegram Channel link → |
FOLLOW ON TELEGRAM---- @testcracker123
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡